हेलो दोस्तों, आशा है की आप सभी ठीक होंगे। आज की पोस्ट बहोत ही मजेदार होने वाली है जिसमे हम बात करने वाले है एक ऐसे खतरनाक जंगली जानवर जिसके बारेमे शायद आपको बहोत कम जानकरी होगी, उसका नाम भेड़िया (Wolf) है और यह Useful Information and Facts About Wolf (भेड़िया) in Hindi सिर्फ उसके बारे मे है. आज इस जानवर के बारेमे आप बहोत सारी अनसुनी बाते को जानने वाले है.
Also Read- Useful Information and Facts About Planet Mercury in Hindi 2020 (बुध के बारे मे हिंदी में जानकरी)
भेडियों के बारे में कुछ मजेदार जानकारी – Useful Information About Wolf in Hindi
भेड़िया जिसका वैज्ञानिक नाम कैनिस लुपस है, जिसे ग्रे वुल्फ के नाम से में भी कुछ लोग बुलाते है, यूरोप, एशिया और उत्तरी अमेरिका का यह ज्यादा पाए जाते हैं, और भूरे भेड़िये, जैसा कि वह इंसानी बोलचाल में समझा जाता है. यह एक बहोत ही खतरनाक जंगली प्रजातियां में से एक हैं.
Also Read- शेर के बारे में जानकारी हिंदी में – About Lion in Hindi, Useful Information and Facts
जीनस कैनिस के सभी जनगली प्राणी में यह शिकार के लिए सबसे अधिक विशिष्ट और शातिर है, जो कि बड़े शिकार से निपटने के लिए अपने शारीरिक अनुकूलता, अधिक कममें आती है जिसके लिए यह किसी बड़े जानवर को आराम से शिकार बना सकता है. यह अपने वंश के साथ एक जोड़े में रहता है और जीवन बीताता है.

भेड़ियों के आतंरिक झगड़े भेड़िया के मृत्यु दर के सबसे बड़े कारणों में से एक हैं। भेड़िया मुख्य रूप से एक मांसाहारी जानवर है और बड़े जंगली स्तनधारियों के साथ छोटे जानवरों, पशुओं, और इंसानो का भी शिकार कर सकता है। बड़े भेड़ों या किसी प्राणी को शिकार करने में इनका झुंड में शिकार करना ज्यादा सफलता दिलाता है।
विश्व में जंगली भेड़िया की आबादी 2003 में 300,000 के आसपास होने का अनुमान शोध कर्ताओ का था और इसे इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर द्वारा विलुप्त जातियों में शामिल किया गया है। यह एक बहोत ही खतरनाक मांसाहारी जानवर है जो हमेशा झुंड में रहना ही पसंद करते है और शिकार भी झुंड में ही करना पसंद करते है.
शरीर का ढांचा और रंग

यह जानवर कैनीडे का सबसे बड़ा विलुप्त प्राणी में से एक है, नर का औसतन वजन 40 किलोग्राम के आसपास और मादा का वजन 37 किलोग्राम के आसपास होता है। भेड़ियों की औसतन लंबाई 105 से 160 सेमी होती है। भेड़ियो का कम नुकीले कानों और थूथन के साथ-साथ उसका एक छोटा धड़ और एक लंबी पूंछ होती है और यह कैनिस प्रजातियों का एक खुखार जानवर है.
Also Read- टाइगर के बारे में जानकारी हिंदी में – Useful Information and Facts About Tiger in Hindi
भेड़िया कैनिस प्रजातियों के दूसरे जंगली जानवर से काफी नजदीक से संबंधित है, जैसे कि सियार (लोम्ब्डी). एक भेड़िये को अपने आम तौर पर तस्वीर में या जु में सफेद, भूरे, भूरे और काले रंग में देखा होगा, हालांकि आर्कटिक क्षेत्र में सभी प्रजातियां ज्यादातर सफेद होती हैं.
इंसानों के साथ टकराव
भेड़ियों का मनुष्यों के साथ बातचीत का एक लंबा इतिहास रह चूका है शायद आपको पता हो, पालतू पशु पर उनके हमलों के कारण आम तौर पर इनका शिकार किया जाता था, जबकि कुछ कृषि और शिकारी समाजों में इसका सम्मान भी किया जाता था.
एक बात तय है की भेड़ियों का डर उसके आसपास रहने वाले सभी मनुष्य में होता ही है, लेकिन मनुष्यों पर भेड़िया हमले काफी कम हैं क्योंकि भेड़िये रिहायसी इलाको और लोगों से काफी दूर रहते हैं और ज्यादा घने जंगलो में रहते है लेकिन शिकारी और चरवाहों के साथ कुछ तनाव की वजह से इंसानो में इसका डर काफी ज्यादा होता है.
भेडियो (Wolf) की कुछ विशेषताऐ

- दौड़ने की गति: 50 से 60 किमी / घंटा
- कितने साल जीते है : 6 से 8 साल
- वैज्ञानिक नाम: कैनिस लुपस
- ऊंचाई: 66 से 81 सेमी तक
- वजन : नर 30 से 80 किग्रा (वयस्क), मादा 23 से 55 किग्रा (वयस्क)
भेड़िया के बारे में रोचक तथ्य – Interesting Facts About Wolf

- वुल्फ सबसे ज्यादा हिरन या उसके जैसे बड़े जानवर का शिकार करना ज्यादा पसंद करते है पर कभी कबार वोह छोटे जानवर के शिकार भी कर लेते लेते है.
- भेडियो हमेशा झुंड में रहना पसंद करते है वह उनकी की संख्या 15 से ज्यादा होती है और इस झुंड में से सबसे ताकतवर नर भेड़िया और मादा झुंड का नेतृत्व करते है.
- भेडियों आवाज 10 किलोमीटर तक सुनाई देती है.
- यह कुत्ते परिवार का सबसे बड़ा और खतरनाक प्राणी है.
- यह एक दिन में करीब 100 किलोमीटर से जयदा का सफ़र कर सकता है.
- एक भेड़िया एक बार में करीब 10 किलो से ज्यादा मांस खा सकता है यह हड्डियो को भी आसानी से हजम करलेते है
- इंसानो को देखते ही डर कर यह जानवर छिप जाते है.
- इसके ऊपर कही सारी मूवीज भी बन चुकी है जिसमे इंसानो का वैम्पायर बनाए जाने के किस्से है
- इस जानवर की सुनने की क्षमता बहोत तेज होती है, यह लगभग ५ मिल तक दूर की आवाज आसानी से सुन लेते है.
- जब उनके शावक का जन्म होता है तब उसकी आंखे नीली होती पर थोड़े महीने बाद उसकी आँखों का रंग पिला हो जाता है. (सभी प्रजाति में ऐसा नहीं होता)
- उनके जबड़े की तकर बहोत ही ज्यादा ताकतवर होती है, वह 1500 पाउंड प्रति वर्ग इंच की ताकत से शिकार को काटते है.
- उनके जबड़े में 42 दांत मौजूद होते है जो इतने तीक्ष्ण होते है की हड्डिया को भी आसानी से तोड़ देते है.
- एक समय में आयरलैंड को “Wolf-Land” कहा जाता था क्यूंकि वह भेड़िये की संख्या बहोत ही ज्यादा थी. लेकिन आज वह एक भी भेड़िया नहीं है.
- इनके दौड़ने की रफ़्तार 40 किलोमीटर से ज्यादा की हो सकती है, जबकि वह पूरा दिन धीमी गति से दौड़ सकते है.
- इसके तैरने की क्षमता भी बहोत अच्छी होती है
- ऐसा माना जाता है की भेड़िये 2 किलोमीटर से भी किसी चीज को सूंघ लेते है.
- जर्मनी दुनिया का पहेला देश था जिसने भेड़ियों को बचाने के लिए कही अभ्यं चलाये गए थे और उनके शिकार पर रोक लगाई गयी थी पर वह बहोत साल पहले की बात है.
- रशिया में 70,000 से भी ज्यादा भेड़िये है और वह दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी है, सुना गया है की वह लोग भेडियो को भी पालते है.
- आज पूरी दुनिया में शायद 3 लाख या उससे कम भेड़िये जीवित है.
अभी भेड़ियों की संख्या
Video
Summery
हमें विश्वाश है की आपको “भेडियों के बारे में कुछ मजेदार जानकारी – Useful Information and Facts About Wolf in Hindi” आर्टिकल पढ़ कर बहुत कुछ नया जानने को मिला होगा। ऐसी ही मजेदार जानकारी के लिए हमारे इस वेबसाइट को जरूर विजिट करते रहिये और हमें सोशल मीडिया पे फॉलो करना बिलकुल मत भूलिए.